अतिक्रमण अमला कर रहा है आधी अधूरी कार्यवाही, जाम से हो रहे शहरवासी परेशान

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. नगर निगम अतिक्रमण विभाग द्वारा की जा रही आधी अधूरी कार्यवाही से शहर के लोग परेशान हो रहे है। शनिचरी बाजार के फनीचर दुकानों को सड़क से हटाया गया था। व्यापारियों को निगम की जमीन पर दुकान बनाने की अनुमति दी गई। दुकानें बनाने के बाद भी व्यापारी फिर से सड़क पर पसर गए हैं। लोग जाम से जूझ रहे है। मालूम हो गोढपारा नदी किनारे के लकड़ी व्यापारियों का सामान हटाया गया था और जब्ती की करवाई की गई थी। इस दौरान अतिक्रमण अमले को जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा था। इधर फनीचर व्यापारी भी सड़क में फैला कर सामानों को रखे हुए हैं। नगर निगम द्वारा की गई आधी अधूरी करवाई से शनिचरी बाजार के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। अतिक्रमण अमला ना जाने क्यों बदनामी अपने सिर ले रहा है कब्जा करने वाला चाहे कोई भी हो सबके साथ बराबर की कार्यवाही होनी चाहिए। शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए सड़क चौड़ीकरण किया जाना है।   खासकर भारी भीड़ भाड़ वाले इलाके में व्यापारियों के कारण जाम लग रही है। हर समय इन व्यापारियों पर करवाही करने की सख्त जरूरत है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!