June 26, 2024

England के कोच Chris Silverwood बोले, Ravichandran Ashwin और Axar Patel ने हमारे लिए मुश्कलें पैदा कर दीं


अहमदाबाद. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने ये माना है कि रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल पैदा की. इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 59 विकेट हासिल किए और सीरीज में में 1-3 से मिली हार उन्हें साफ तौर पर से आने वाले कुछ दिनों तक परेशान करेगी.

इंग्लैंड (England) ने चेन्नई (Chennai) की पिच पर बड़ी जीत दर्ज कर शानदार शुरूआत की थी लेकिन फिर टर्निंग पिचों पर मेहमान टीम रविचंद्रन अश्विन (32 विकेट) और अक्षर (27 विकेट) के सामने पस्त हो गई जिसमें उसके बल्लेबाजों को स्ट्रेट गेंदों से सबसे ज्यादा परेशानी हुई.

सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘4 मैचों में उनका 59 विकेट चटकाना यकीनन इसे पूरी तरह दर्शाता है. यह मुश्किल था. उन्होंने हमारे लिए काफी मुश्किल पैदा की, पहली पारी में रन जुटाना कठिन हो गया जिसकी बदौलत हम दबाव बना पाते. लेकिन उन्होंने हमारे बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशान किया.’

केविन पीटरसन और माइकल वॉन समेत इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने पिच की आलोचना की लेकिन क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने कहा कि यह स्वीकार करना ही सही है कि उन्होंने आखिरी 3 टेस्ट मैचों में हमें पूरी तरह से पस्त कर दिया.

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने अपने घरेलू हालात में हमें पूरी तरह चित कर दिया. मैं इसके लिए भारतीयों को काफी श्रेय दूंगा. उन्होंने पहले टेस्ट में हारने के बाद वापसी की. हमने उनसे उम्मीद की थी लेकिन उन्होंने तो बहुत ही दमदार वापसी की.’

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने कहा कि यह हार उनकी टीम को आने वाले समय में मजबूत बनाएगी क्योंकि वे पिछले एक महीने के दौरान अपने प्रदर्शन से सीख लेंगे. क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने कहा, ‘यह थोड़े समय तक हमें परेशान करती रहेगी. निश्चित रूप से, खिलाड़ियों और कई कोचों के बीच कुछ बातचीत चल रही है, लेकिन उम्मीद है कि हम इससे सकारात्मक चीजों को लेकर सीख लेंगे और आगे खिलाड़ियों को मजबूत बनाएंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Virat Kohli से मिलती है Turkey की वेब सीरीज Dirilis Ertugrul के एक्टर की शक्ल
Next post Shahid Afridi की बेटी Aqsa से सगाई करने को तैयार Pakistan के क्रिकेटर Shaheen Shah Afridi
error: Content is protected !!