इंग्लिश काउंटी टीम Warwickshire से बाहर हुए Hanuma Vihari, दक्षिण अफ्रीका के Pieter Malan टीम में शामिल
बर्मिंघम. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को बड़ा झटका लगा है. उन्हें इंग्लिश काउंटी टीम वारविकशायर (Warwickshire) से हटाकर उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज पीटर मलान (Pieter Malan) को शामिल किया गया है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि हनुमा को सिर्फ एक मुकाबले के लिए बाहर रखा गया है या उनका वारविकशायर के साथ अनुबंध खत्म हो गया है.
सूत्रों ने बताया है कि हनुमा वारविकशायर के साथ तीन या चार मैचों में ही रहेंगे.
अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं हनुमा
हनुमा (Hanuma Vihari) का काउंटी के सीजन में अब तक प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उन्होंने तीन मैच खेले और छह पारियों में 16.66 के औसत से 100 रन बनाए. वह दो बार शून्य पर आउट हुए और उन्होंने दो बार आठ रन का स्कोर बनाया. दूसरे मैच में एसेक्स के खिलाफ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था जहां हनुमा (Hanuma Vihari) ने 32 और 52 रन बनाए थे. उनकी इस पारी से वारविकशायर को सात विकेट से जीत मिली थी. वहीं, मलान (Pieter Malan) काउंटी सीजन के अपने पहले मैच में वोरचेस्टशायर के खिलाफ हनुमा के स्थान नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 32 रन बनाए. बता दें कि भारत अगले महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच को देखते हुए क्वारेंटीन में रहेगी.
More Stories
मनु भाकर पदकों की हैट्रिक लगाने से चूकी, चौथे स्थान पर रहीं
शेटराउ (फ्रांस). ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक लगाने का मनु भाकर का सपना शनिवार को यहां 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल...
भारत जीतेगा या पाकिस्तान?
नई दिल्ली. जिस मैच का सबको इंताजर था. वह पल आ गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड...
क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने किया “जिगरबाज खेल महासंग्राम” का पोस्टर लॉन्च
पारंपरिक आउटडोर खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए "जिगरबाज खेल महासंग्राम" का आयोजन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के घाटकोपर पश्चिम...
मुख्य अभियंता ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा
समय सीमा में काम पूर्ण न करने वालो पर होगी बड़ी कार्रवाई बिलासपुर . जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष...
स्व.उषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में 11वें दिन खेले गए दो मैच
बिलासपुर. स्व.उषा देवी भंडारी जी की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सरकंडा स्थित खेल परिसर मैदान चल रही है......
T-10 क्रिकेट, विंडसर प्रीमियर लीग, 2023
बिलासपुर. 4 फ़रवरी से एसोटेक विंडसर कोर्ट, सेक्टर 78 में “विंडसर प्रीमियर लीग” क्रिकेट मुक़ाबले की शुरुआत की गई। 1...