श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन व डीसीटी रियल स्टेट डेवलपर के संयुक्त तत्वाधान में प्रबुद्ध नागरिकों ने किया पौधरोपण

 एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 100 फलदार पौधे रोपे गए

 

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपित कर उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया। पेड़ों की रक्षा और हरियाली पर मंडरा रहे खतरे के बीच आज भी लोग पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रायपुर रोड़ हिर्री में स्थित कृष्णापुरम कालोनी में आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए। इस दौरान बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली ने अपनी मां के नाम पौधा रोपण किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में पर्यावरण पर खतरा मंडरा रहा है, लोग अपनाहित साधने के चक्कर में पेड़ों की बलि तक चढ़ा रहे हैं। ऐसे में राज्य शासन द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है जो कि बहुत ही सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन व डीसीटी रियल स्टेट डेवलपर के संयुक्त तत्वाधान में एक पेड़ मां के नाम 100 फलदार पौधे रोपे गए हैं। मैं जब कभी भी इस मार्ग से गुजरुंगा तो एक बार अपनी मां के नाम लगाये पेड़  को जरुर देखने आउंगा। आज मुझे सुकुन महसूस हो रहा है।

 

श्रीसूर्या फाउंडेशन डीसीटी रियल एस्टेट डेवलपर के तत्वाधान में एक पेड़ मां के नाम के तहत 100 फलदार पेड कृष्णापुरम हिर्री थाना के बगल में लगाया गया फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला का कहना है कि वह हर साल हजारों के तादाद में पेड़ लगाते हैं उनका हरियाली लाने का ही मकसद है डीसीटी रियल एस्टेट डेवलपर के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह राजपूत जी कहते हैं कि हमारे हर कॉलोनी में पेड़ अधिक से अधिक संख्या में लगाई जाती है और लगभग हम 5000 पेड़ लगा चुके कृष्णापुराम में हरियाली लाना ही हमारा उद्देश्य है माँ के नाम पेड़ लगा के सकून मिला आज के प्रोगाम में विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली, पत्रकार कृपा शंकर शर्मा, द्रोणाबचपन स्कूल के चेयरमेन अशोक पांडेय, लाइफकेयर हॉस्पिटल के डॉक्टर श्रीश मिश्रा चंदन केसरी के संपादक प्रशांत सिंह, डीसीटी के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह राजपूत, पत्रकार सैय्यद रमीज, गौरव शुक्ला डॉक्टर रमेश वैष्णव आमना राजगीर, जया साहू, मेहा टिकेश्वर शाव चंद्रकांता सुभाष कौशिक चचल सलूजा नीरज गेमनानी सगीता तिवारी, अनीश गंधर्व, हर्ष गुप्ता कमलेश गुप्ता मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!