August 24, 2021
घर में घुसकर महिला को पीटा और दुकान में तोड़फोड़

बिलासपुर. घर के अंदर घुसकर युवक ने महिला से मारपीट की और किराना दुकान में तोड़फोड़ किया। मारपीट से महिला को चोटे आई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज किया है। मामला सरकंडा थाना का है। चांटीडीह पुराना संतोषी मंदिर निवासी भगवती यादव घर में किराना दुकान चलाती है। रविवार को शाम 8 बजे पड़ोस में रहने वाला आकाश यादव उर्फ कल्लु यादव किराना दुकान सामान लेने आया। उधारी में सामान मांगने लगा। महिला उधारी में सामान देने से मना किया। तब आकाश यादव ने गाली-गलौज करते हुए घर के अंदर घुसकर डंडे से मारपीट की। किराना दुकान में घुसकर फ्रीज व अन्य सामान में तोड़फोड़ किया।