Entertainment News: पहले ही दिन Baaghi 3 को मिला शानदार ऑडियंस रिव्यू, Twitterati ने बताया, Blockbuster
नई दिल्ली. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘बागी 3′ को टि्वटर यूजर्स ने ब्लॉकबस्टर बताया है. फिल्म आज 6 मार्च शुक्रवार को रिलीज हुई है और रिलीज के साथ ही फिल्म को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. बागी 3’ को भारत में 4400 और विदेशों में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म को कोरियोग्राफर से फिल्ममेकर बने अहमद खान ने डायरेक्ट किया है. रिलीज से पहले भी फिल्म सुर्खियों में थी.
एक यूजर ने कहा, कमाल की फिल्म है बागी 3, ब्लॉकस्टर. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कम से कम ढ़ाई सौ करोड़ तो कमाएगी ही. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, रॉनी के किरदार में टाइगर श्रॉफ ने कमाल का एक्शन किया है. स्टंट और एक्शन सीक्वेंस अमेजिंग हैं. श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने भी अपना किरदार बखूबी निभाया है. एक अच्छी एक्शन एंटरटेनर.
बता दें कि इस फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म ‘बागी’ साल 2016 में आई थी. इस फिल्म में भी टाइगर और श्रद्धा लीड रोल में थे. बागी की दोनों ही सीरीज एक्शन से भरपूर थी. इसलिए बागी की तीसरी सीरीज से दर्शकों की उम्मीदें भी तीन गुना ज्यादा थीं. ‘बागी 2’ ने लगभग 200 करोड़ की बंपर कमाई की थी. वहीं, ‘बागी’ ने 150 करोड़ की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू कायम किया था. यही वजह है कि ‘बागी 3’ से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं.
‘बागी 3’ में टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं इनके अलावा फिल्म के ट्रेलर में अंकिता लोखंडे, विजय वर्मा, जयदीप अहलावत, जमीर खोरी और दानिश भट्ट ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.