लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद भी पार्षद विष्णु यादव के द्वारा जरूरतमंदों को राशन वितरण किया जा रहा


बिलासपुर. विगत 25 तारीख से  लॉक डाउन  में छूट मिली है,लगभग सभी दुकाने शाम 6:00 बजे तक खोली  जा रही है।लोगों के दिन चर्या धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है,लोग काम में जाने लगे हैं,फिर भी जरूरतमंद अभी भी राशन के लिए आ रहे हैं। उनका कहना है कि अभी दुकान खुली है दो-तीन दिन हुए हैं जब 10 से  15 दिन हो जाएंगे तब कुछ पैसा मिलेगा तब तक क्या खाएंगे।इसलिए राशन की जरूरत है,जहां धीरे धीरे सेवाएं बंद होती जा रही हैं।वहां एक पार्षद ऐसा भी है बिलासपुर का जो अभी भी अपनी सेवाएं बंद नहीं किए हैं बल्कि और बढ़ाते जा रहे हैं।वार्ड नंबर 55 के पार्षद तथा राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विष्णु यादव का कहना है कि जब तक एक भी जरूरतमंद बचेगा यह राशन की सेवा चलती रहेगी।मेरे वार्ड वासियों तथा अन्य वार्ड वासियों को कोई तकलीफ ना हो परेशानी ना हो यह देखना मेरा काम है और हमारे  मुख्यमंत्री जी ने भी कहा है कि जब तक जरूरतमंद है उनको राशन मिलना चाहिए एक भी जरूरतमंद वापस नहीं जाना चाहिए।जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है अनाज  और जल की सेवा ही सबसे सर्वोपरि उत्तम होती है।आज भी बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के चाटीडीह  सब्जी मंडी के पास जरूरतमंद  37 परिवारों को सूखा राशन  के साथ साथ सब्जी भी वितरण किया गया।आज के इस सेवा में इनका सहयोग रहा मीडिया प्रभारी अजय काले व  राजू यादव दीप माला लीला साहू राजकुमारी यादव पुरुषोत्तम साहू एवं अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!