हर महीने पानी का टैक्स देने के बाद भी राजधानी के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक एक बूंद पानी के लिए तरसते लोग


रायपुर. राजधानी रायपुर की हाउसिंग बोर्ड कालोनियों की दशा बद से बदत्तर वैसे भी रहती है,उसमे चार चांद लगा रहा है पानी की अव्यवस्था। आप को बता दें राजधानी में धरसीवां ब्लॉक अंतर्गत टेकारी ग्राम के परसूलीडीह हाउसिंग बोर्ड कालोनी की हालत बद से बद्दतर स्थिति में है। हाउसिंग बोर्ड कालोनियों को लेकर सभी जानते हैं विभाग द्वारा सिर्फ कागजों पर योजनाएं दिखती है।


हाउसिंग बोर्ड कालोनियों में सफाई के नाम पर कुछ नहीं, पानी के नाम पर कुछ नहीं ।यही हाउसिंग बोर्ड की सच्चाई है जो मकान ले चुकें हैं वो अपने आप को कोसते हैं कि कहाँ मकान लेकर फंस गए हैं। इसी सब सुविधाओं के अभाव में हाउसिंग बोर्ड का मकान कोई खरीदने को तैयार नहीं होता।


गौरतलब है अभी हाल ही मुख्यमंत्री ने अपनी योजनाओं की समीक्षा बैठक में घोषणा की थी हर घर नल योजना जिससे लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगा, लेकिन राजधानी में ये स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या स्थिति होगी। आपको बतादें हाउसिंग बोर्ड पानी देने के एवज में हर महीने पानी का पैसा भी लेता है। इसके बावजूद रहवासियों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। पानी को लेकर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को कई बार बताया गया, लेकिन आश्वासन के अलावा रहवासियों को कोई निजात नहीं मिलता।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!