उत्तरपुस्तिका जमा करने के बाद भी विद्यार्थी हो गये अनुपस्थित, छात्रों ने परीक्षा प्रभारी से की मुलाकात

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंधित समस्त महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्लेन मोड पर परीक्षाएं आयोजित की गई थीI जिसके परीक्षा के परिणाम निरंतर आ रहे हैं इसी कड़ी में विधि संकाय के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया lजिसमें अधिकतम विद्यार्थियों को अनुपस्थित कर दिया गया lवहीं विद्यार्थियों का कहना है कि उनके द्वारा समस्त विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं एक साथ महाविद्यालय में जमा कर दी गई हैं उसके बाद भी उन्हें अनुपस्थित घोषित कर दिया गया है विधि के छात्र विजय कुमार साहू रोल नंबर 14303 एलएलबी पार्ट द्वितीय विषय लॉ ऑफ इक्विटी एंड इंडियन ट्रस्ट एक्ट, छात्र भूपेंद्र साहू रोल नंबर 14068 एलएलबी पार्ट प्रथम विषय कांस्टीट्यूशनल लॉ पार्ट वन में, डीपी विप्र महाविद्यालय एवं शैली शंकर रोल नंबर 00263  बीएएलएलबी पार्ट तृतीय विषय हिंदी लॉ, केआर महाविद्यालय इन विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति पत्र भी विश्वविद्यालय को दिखाया है फिर भी इन्हे अनुपस्थित घोषित कर दिया गया l इसी मामले को लेकर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में  आशीर्वाद पैनल के द्वारा शिकायत प्रस्तुत की गई lअटल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा के द्वारा संपूर्ण मामले को विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव एवं परीक्षा प्रभारी  प्रदीप सिंह  से चर्चा की गई प्रदीप सिंह  के द्वारा आश्वासन दिया गया lदो दिवस के अंदर इस मामले को सुलझा दिया जाएगा एवं विद्यार्थी अगर अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करें हैं तो उनके रिजल्ट को परिवर्तित कर दिया जाएगा lआशीर्वाद पैनल द्वारा यह चेतावनी दी गई थी 2 दिनों में अगर विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करने को बाध्य रहेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी lज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा विधि के विद्यार्थी अखिलेश साहू, विजय कुमार साहू, भूपेंद्र साहू आदि विद्यार्थी उपस्थित रहेI

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!