हैकर के ‘पापा’ भी न हैक कर पाएंगे यह Smartphone, दुनिया के सबसे सुरक्षित फोन के फीचर्स सुन आप भी कहेंगे- धूम मचा देगा


नई दिल्ली. जर्मन कंपनी नाइट्रोकी ने नाइट्रोफोन 1 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. जो अत्याधुनिक हार्डवेयर के साथ सिक्योरिटी और प्राइवेसी को जोड़ती है. इसके अलावा, यह Google Pixel 4a पर आधारित है, जिस पर GrapheneOS ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल किया गया था और यह वह था जिसने Google उत्पाद को सबसे सुरक्षित Android स्मार्टफोन में बदल दिया. इसलिए, नाइट्रोकी उन सभी लोगों को टारगेट कर रहा है जो अपने व्यक्तिगत डाटा की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं और उन्हें डर है कि वे किसी की निगरानी में तो नहीं हैं. आइए जानते हैं NITROPHONE 1 के फीचर्स…

NitroPhone 1 के स्पेसिफिकेशन्स

NitroPhone 1 के स्पेसिफिकेशन्स Pixel 4a की ही तरह हैं. फोन में 5.81-इंच फुलएचडी + स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 730G चिप, 6GB रैम, 128GB फ्लैश ड्राइव और 12.2MP मुख्य कैमरा है. साथ ही, स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर ऑर्डर किया जा सकता है.

नहीं होगा माइक्रोफोन

अधिकतर लोगों के मन में यह डर रहता है कि कही कोई एप उनके माइक्रोफोन से उनकी बातें तो नहीं सुन रहा. आपको बता दें कि कंपनी ने NitroPhone 1 से माइक्रोफोन ही हटा दिया है. ताकी कोई भी आपकी बिना मर्जी से बातें न सुन सके.

सबसे सुरक्षित है फोन

सबसे खास बात फोन की यह है कि एप्स डिवाइस का IMEI और सीरियल नंबर, सिम कार्ड सीरियल नंबर, सब्सक्राइबर आईडी, मैक एड्रेस जैसी डिटेल्स का एक्सेस नहीं पा सकते. फोन में प्री-इंस्टॉल्ड एप्स भी लिमिटेड ही हैं. अगर आप सबसे सुरक्षित फोन की तलाश कर रहे हैं, तो यह फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!