May 30, 2022
रक्तदान के लिए सभी आगे आए : महापौर
बिलासपुर. जज्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के सयुक्त तत्वाधान में आज रक्तदान का आयोजन सिंधु पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में सुबह 6से शाम 9बजे तक किया गया। जहा बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। आज के शिविर में 250 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में एकत्र हुए रक्त को सिकलसेल थैली सीमिया से पीड़ित बच्चों के इलाज में उपयोग किया जायेगा।
रक्तदान शिविर में आए रक्तदाताओ को यातायात जागरूकता के तहत हेलमेट वितरण किया गया। वही उनका सम्मान किया गया। आज के कार्यकर्म में शहर विधायक शैलेश पांडे, महापौर राम शरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन, दिलीप कक्कड़, पार्षद रामा बघेल, जज़्बा के सयोजक संजय मतलानी सहित अन्य लोग आदि उपस्थित रहे।