Anupama फेम Sudhanshu Pandey की बॉडी के आगे फेल सब, सोशल मीडिया पर शेयर कीं फोटोज


नई दिल्ली. टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों अनुज कपाड़िया की एंट्री से धमाल मचा हुआ है. अनुपमा का दिल जीतने के लिए अनुज सबकुछ छोड़कर अपने शहर लौट चुका है. दूसरी तरफ अनुज का यूं आना वनराज को थोड़ा अखर रहा है और अब उन्होंने अपनी परफेक्ट बॉडी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

वनराज का बदला रूप

‘अनुपमा’ में अहम किरदार निभाने वाले वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. एक्टर आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. पिछले कुछ दिनों से सुधांशु पांडे अपनी परफेक्ट बॉडी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. सीरियल में भले ही वो तीन बड़े-बड़े बच्चों के बाप का किरदार निभाते हों लेकिन उनकी फिटनेस देख उनके रील बच्चे भी दंग रह जाएंगे.

सुधांशु पांडे का करियर

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के करियर की बात करें तो उन्होंने लगभग 40 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा, रवीना टंडन  और ग्रेसी  सिंह के साथ काम किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- ‘मैंने सबसे महंगी फिल्म 2.0 में विलेन का किरदार निभाया था. इसके अलावा मैंने जैकी चैन के साथ एक इंटरनेशनल फिल्म भी की है. मैंने काफी काम किया था. जब मैं टीवी में वापसी की तो मुझे शो को हां कहने से पहने काफी सोचना पड़ा. अनपुमा से जो पॉपुलेरिटी मिल रही है वह अद्भुत है. ये मेरे करियर के लिए मील का पत्थर है.’

‘अनुपमा’ की कहानी

टीवी सीरियल की कहानी की बात करें तो सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ‘अनुपमा’ सीरियल में अहम किरदार में नजर आते हैं. शो कभी वो अनुपमा के पति हुआ करते थे, लेकिन तलाक देकर काव्या से शादी कर ली है. अनुपमा तलाक के बाद भी वनराज के घर में रहती है क्योंकि बापूजी ने उसके नाम घर का एक हिस्सा कर दिया है. इस बीच अनुपमा के पुराने दोस्त की एंट्री हो चुकी है जो अनुपमा को चाहता है. अब ऐसे में देखना होगा कि अनुज अनुपमा की जिंदगी में क्या बदलाव लाने वाला है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!