उम्मीदवार का भी वोट निगल गई ईवीएम?

 नई दिल्ली. ईवीएम की विश्वसनीयता फिर सवालों के घेरे में है। बसपा प्रत्याशी को एक भी वोट नहीं मिला, जबकि उन्होंने और उनके घर के छह सदस्यों ने वोट डाला था। ये घटना छत्तीसगढ़ के कुरूद विधानसभा के एक बूथ की है, जहां बसपा प्रत्याशी लालचंद पटेल ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगया है। पटेल का आरोप है उनके बूथ से उन्हें एक भी वोट नहीं मिला। उन्होंने सीधे तौर पर ईवीएम से छेड़छाड़ और वोट चोरी का आरोप लगाकर खलबली मचा दी है। उनके आरोप पर बड़े अधिकारी चुप हैं, नेता भी बोलने से बच रहे हैं। पटेल दिल्ली पहुंचकर मुख्य चुनाव आयोग से शिकायत करना चाहते हैं। बता दें, बसपा प्रत्याशी लालचंद पटेल जहां से वोटर हैं, उसी पोलिंग बूथ पर उन्होंने पत्नी और बाकी पांच सदस्यों के अलावा समर्थकों के साथ वोट डाला था। वहां उनके पटेल समुदाय के लोगों की संख्या भी अच्छी है, उन्होंने भी वोट दिया था। लेकिन जब काउंटिंग हुई तो वोट के नाम पर उन्हें शून्य मिला। पटेल ने कहा, चलिए मान लेते हैं उन्हें किसी ने वोट नहीं दिया, कम से कम खुद का डाला हुआ वोट तो मिलता।

Tags:, ,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!