पूर्व सैनिकों ने किया स्कूल परिसर में वृक्षारोपण

बिलासपुर.  जिला सैनिक बोर्ड बिलासपुर द्वारा ग्राम पंचायत परसदा तहसील संकरी में पूर्व सैनिकों और ग्राम वासियों तथा माध्यमिक विद्यालय के सहयोग से ग्राम पंचायत परिसर में 80 फलदार पौधे का रोपण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम सरपंच  संत राम लहरे का मुख्य योगदान रहा। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष श्री दिव्या नितेश मिश्रा, उप सरपंच  जागेश्वर यादव, पंच गण  त्रिभुवन यादव,  अशोक साहू,सचिव साधना जगत ,प्रधान पाठक नारायण प्रसाद खांडे, वन विभाग से हवलदार राम अवतार तिवारी ,हवलदार सुखेंद्र तिवारी,  रघुनंदन ध्रुव, मुकेश कौशिक, आंगनबाड़ी से सुन्नत खान, पूर्व सैनिक हवलदार संदीप साहू, हवलदार जगत साहू, हवलदार राम अवतार श्रीवास ,जिला सैनिक कल्याण बोर्ड सदस्य पैरा कमांडो पुरुषोत्तम कुमार चंद्रा और कल्याण संयोजक सूबेदार मेजर शिवेंद्र नारायण पांडेय तथा माध्यमिक विद्यालय की 50 बालिकाओं ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में योगदान दिया। कल्याण संयोजक ने कारगिल विजय दिवस सप्ताह में शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से वन विभाग ,ग्राम पंचायत और सभी पूर्व सैनिकों के साथ साथ माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक के प्रति आभार व्यक्त किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!