September 20, 2021
डीपी विप्र में हुआ भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का सम्मेलन
बिलासपुर. स्थानीय डीपी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर मे भूतपूर्व छात्र छात्राओं का एक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय से उत्तीर्ण होकर विभिन्न क्षेत्रों में सफलता अर्जित कर चुके भूतपूर्व छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित हुए l इस कार्यक्रम का आयोजन डीपी विप्र महाविद्यालय एल्यूमिनी कमेटी द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नगर के प्रथम नागरिक महापौर रामशरण यादव उपस्थित रहे l अधिवक्ता प्रमोद शुक्ला के द्वारा अध्यक्षता किया गया l सभी वरिष्ठ एवं भूतपूर्व छात्र छात्राओं द्वारा अपने महाविद्यालय से संबंधित पुराने अनुभव साझा किया गया l साथ ही साथ यह आश्वस्त किया गया कि भविष्य में महाविद्यालय को किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता होगी तो भूतपूर्व छात्र-छात्राएं सदैव महाविद्यालय के साथ हैं l महापौर ने अपने बीते दिनों की यादों में संघर्षों की कहानी बतलाइए वहीं दूसरी ओर प्रमोद शुक्ला के द्वारा छात्र जीवन में होने वाले उतार-चढ़ाव और संघर्षों की गाथा सभी के मध्य साझा की गई l एल्यूमिनी कमेटी के अध्यक्ष अविनाश शेट्टी द्वारा लगातार महाविद्यालय के लिए किए जाने वाले सकारात्मक प्रयासों तथा योगदान को सभी के मध्य साझा किया गया l महाविद्यालय के विकास में किस प्रकार एल्यूमिनी की भूमिका होती है इस पर भी विस्तार पूर्वक बातें की गई l इस भूतपूर्व छात्र छात्राओं के सम्मेलन में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू शुक्ला भी सम्मिलित हुई और उन्होंने महाविद्यालय की अनवरत होने वाली प्रगति पर एलमुनि की अहम भूमिका पर विस्तार से चर्चा की l भूतपूर्व छात्र छात्राओं के इस सम्मेलन में महाविद्यालय के वरिष्ठ भूतपूर्व छात्र एवं एलुमनी कमेटी अध्यक्ष अविनाश सेठी, गोविंद सेठी, जित्तू ठाकुर, शिवा गेंदले, वीरेंद्र साहू, रुपेश यादव, मनी शंकर, राजू ठाकुर , मंगल सिंह, आशीष जायसवाल, अनूप नायडू, सुरेश दिवाकर, अनिल वर्मा, अनिल, खालिद खान, दुलारे, शैलेन्द्र मौर्य, दुष्यंत सिंह, गजेंद्र ठाकुर, लल्ला सोनी, बूंटी चौबे, अमित दुबे, दिनेश पटेल, योगेश मौर्य, शिव काटले एवं सभी महाविद्यालय के वरिष्ठ भूतपूर्व छात्र छात्राएं एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ मनीष तिवारी डॉ एमएस तंबोली डॉ. संजय तिवारी डॉ आशीष शर्मा, एवं प्रोफेसर किरण दुबे तथा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित थे l