उत्कृष्ट खिलाड़ी शासकीय सेवा के लिए भटक रहे, शासन की रुचि नहीं
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 22 वर्ष बाद भी राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को शासकीय सेवा में नियुक्ति के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। यह खिलाड़ियों के साथ अन्याय है। खिलाड़ियों को दूसरे राज्य में पलायन करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी और कराटे मास्टर राकेश खरे साथ ही गिरीश मिश्रा ने कहा किछत्तीसगढ़ खेल नीति में राज्य के राष्ट्रीय स्तर पर सीनियर वर्ग में पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल व युवा कल्याण विभाग द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों से आवेदन मंगाया जाता है फिर नियमानुसार उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करता है। इसके बाद खिलाड़ी को योग्यता के अनुसार द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति करता है, लेकिन खिलाड़ियों के साथ अपने हक व अधिकारों के लिए लड़ाई खेल व मैदान के साथ सरकार से लड़ कर नौकरी पाना कोई नई चीज नहीं है। पूर्व में भी 15 साल राज्य बनने बाद 4 सूची उत्कृष्ट खिलाड़ियों की घोषित हुई थी। इसमें अभी तक सभी उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी अभी तक नहीं मिल पाई है। 2016 से अभी तक उत्कृष्ट खिलाड़ियों से आवेदन तो मंगवाया गया पर आज का घोत किया गया है ना नौकरी मिल पाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री व खेल मंत्री से मांग किया है कि खिलाड़ियों के हित में जल्द से जल्द उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित कर शासकीय सेवा में नियुक्ति प्रदान किया जाए। उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित होने के 90 दिवस के भीतर उन्हें शासकीय सेवा में नियुक्ति मिलनी चाहिए।