आबकारी विभाग ने जब्त की 20 लाख रूपए की शराब
रायपुर. सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के द्वारा दी गई निर्देश के तारतम्य में एवं कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार तथा उपायुक्त आबकारी ज़िला रायपुर अनिमेष नेताम के मार्गदर्शन में रविवार को रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम पचेड़ा में दिशा कालेज के सामने विधान सभा की तरफ से आ रही टोयोटा इनोवा कार क्रमांक M. P. 54 T 0331को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी लेने पर वाहन चालक सौरभ सिंह भदौरिया पिता अरविंद सिंह भदौरिया उम्र 29 वर्ष निवाशी इमली टोला बुढ़ार जिला शहडोल मध्यप्रदेश निवाशी को 03 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की 27 लीटर एवं 43 पेटी गोवा स्परिट ऑफ स्मूथनेश 387 लीटर कुल- 414 बल्क लीटर शराब फ़ॉर सेल इन मध्यप्रदेश के साथ पकड़ कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34(2)59(क)36 के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया । प्रकरण को प्रकाश में लाने मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमति नीलम किरण सिंग,आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर, मुख्य आरक्षक संतोष दुबे, पुरषोत्तम साकार के साथ विधान सभा पुलिस थाने के ASI जोहन नाग, आरक्षक मुकेश चौहान साथ रहे।