October 5, 2024

आबकारी टीम ने तखतपुर क्षेत्र के गांवों में दी दबिश, तीन गिरफ्तार

 

बिलासपुर/अनिश गंधर्व.  कलेक्टर  अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में शुष्क दिवस गाँधी जयंती के अवसर पर अवैध मदिरा विक्रेताओं पर तखतपुर के सकरी ,तखतपुर,बेलटुकरी में दबिश देकर देशी शराब एवं कच्ची शराब जब्ती की कार्यवाही की गई। सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर ने बताया कि हमारी टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तखतपुर क्षेत्र के तीन गांवों में दबिश दी गई। टीम द्वारा 1.आकाश पाल पिता समयलाल निवासी शांतिनगर थाना सकरी से 45 लीटर देशी शराब
2.नरोत्तम सहिस पिता हरिराम साहिश थाना तखतपुर से 07लीटर महुआ शराब
3. ⁠रामायण सहिस पिता हरिराम साहिश थाना तखतपुर से 09लीटर देशी मदिरा
आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)59क क का प्रकरण दर्ज किये जाकर आरोपियों को जेल निरुद्ध किया गया|
4.भाटापारा बेलटुकरी के बोधन तालाब के पास आम के पेड़ के खोह से,तालाब से,खेत से 430लीटर महुआ शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)59क क का प्रकरण दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया |
कार्यवाही के समय सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर एवं स्टाफ आबकारी मुख्य आरक्षक सुभाष तिवारी आरक्षक जयशंकर कमलेश सिंग,प्रभुवन बघेल एवं वाहन चालक ललित सिंग साथ रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एनटीपीसी सीपत ने राष्ट्रपिता गांधी को किया नमन तथा स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई अभियान
Next post अधाता ट्रस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया:  वृद्धावस्था को सकारात्मक बनाने को बढ़ावा दिया और अपनी 12वीं वर्षगांठ मनाई
error: Content is protected !!