अनुकरणीय पहल : आदिवासी बच्चों के बीच बांटा गया शिक्षण सामग्री

बिलासपुर. सामाजिक संस्था द्वारा दूर दराज में रहने वाले आदिवासी व गोंड़ जाति के बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. साथ ही बारिश से बचने छात्रों को छतरी प्रदान किया गया है.


सामाजिक कार्यों में अग्रणी लारेल्स फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने ग्राम बनाहिल के छात्र-छात्राओं शिक्षण सामग्री का वितरण किया. मालूम हो कि उक्त ग्राम में स्थित शासकीय स्कूल में ज्यादातर आदिवासी, गोंड़ व सबरिया जाति के बच्चे अध्ययन करने आते हैं. पिछड़ा ग्राम होने के कारण बच्चों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है. बारिश के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते. जिससे उनके शिक्षा पर बुरा असर पड़ता है.

वहीं शहर से दूर होने के कारण उन्हें शिक्षा से संबंधित साम्रग्री उपलब्ध नहीं हो पाती. जिससे उन्हें अध्ययन करने में परेशानी होती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए एनजीओ लारेल्स फाउंडेशन द्वारा स्कूली छात्र एवं छात्राओं को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. जिसमें कापी, पेंसिल, फल, सेनेटरी पेड्स आदि शामिल थे. इसके अलावा बारिश के बचने बच्चों को छाता प्रदान किया. इस अवसर पर बिन्दु सिंग, एके कंठ, जिग्यासा सराफ, रिषभ पांडे, मुकुल सिन्हा, प्रशांत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. यह जानकारी लारेल्स फाउंडेशन की अध्यक्ष सपना सराफ ने दी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!