विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में मंडल के बिलासपुर सहित 10 स्टेशनों पर प्रदर्शनी का आयोजन

बिलासपुर. भारतीय रेलवे में 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृेति दिवस “के रूप में मनाया जा रहा है। 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली और साथ ही मिला बंटवारे का ऐसा दर्द, जिसने देश की आत्मा को लहुलूहान कर दिया। यह दुनिया की सबसे बड़ी मानव त्रासदियों में से एक है । लाखों परिवारों का जीवन अंधेरे में डूब गया। उन्हें जीवन की ऐसी यात्रा तय करना पड़ी, जिसकी कोई मंजिल नहीं थी। इन परिवारों ने भी स्वतंत्रता का मूल्य चुकाया। उनकी त्रासदी को हम याद कर सकें, वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी उनके बलिदानों और पीड़ा से परिचित हो सके, स्वतंत्रता में उनकी आहुति की कीमत को समझ सके। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति के रूप में मनाने का आह्वान किया है । इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में 14 अगस्त 2022 को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस “ के अवसर पर ऐतिहासिक तथ्यों को दर्शाने वाली फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है । यह प्रदर्शनी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर तथा बिलासपुर, चांपा, कोरबा, रायगढ़, पेंड्रारोड़, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, मनेन्द्रगढ़, अम्बिकापुर सहित मंडल के 10 स्टेशनों पर लगाई जा रही है । इस प्रदर्शनी में देश की विभाजन विभीषिका से संबन्धित तथ्यों को दर्शाती हुई विभिन्न चित्रों को शामिल किया गया है । रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि कृपया इस प्रदर्शनी को अवश्य देखें यह प्रदर्शनी अथवा यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!