सिकंदराबाद से छपरा के मध्य चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार
बिलासपुर. रेल यात्री सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन के द्वारा सिकंदराबाद एवं छपरा के मध्य चल रही 07051/ 07052 सिकंदराबाद–छपरा-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया । यह स्पेशल ट्रेन की सुविधा सिकंदराबाद से प्रत्येक रविवार को 12, 19 एवं 26 सितम्बर, 2021 को तथा छपरा से प्रत्येक मंगलवार को 14, 21 एवं 28 सितम्बर, 2021 को चलेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 06 सामान्य, 05 एसी-III, 10 स्लीपर कोच सहित कुल 23 कोच रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी तथा साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।
दुर्ग-अजमेर-दुर्ग के मध्य साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 सितम्बर से : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाऑ एवं मांग को ध्यान में रखते हुये दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 08217 दुर्ग-अजमेर दिनांक 13 सितम्बर से प्रत्येक सोमवार को तथा गाड़ी संख्या 08218 अजमेर-दुर्ग दिनांक 14 सितम्बर से प्रत्येक मंगलवार को आगामी सूचना तक चलेगी । गाड़ी संख्या 08217 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी प्रत्येक सोमवार को दुर्ग से 16.00 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 17.45 बजे अजमेर पहुंचेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08218 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को अजमेर से 19.25 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 22.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 02-एसएलआरडी, 02-सामान्य, 11-स्लीपर, 03-एसी-III- 02 एसी II, सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।