अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए महंगी की बिजली

करनाल. आम आदमी पार्टी के बिजली आंदोलन के तहत पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. बीके कौशिक ने वार्ड-नौ में लोगों से संवाद किया। इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव लाभ सिंह आर्य मौजूद रहे। आंदोलन के दौरान घर-घर जाकर लोगों को बिजली स्कीमों को लेकर लोगों को सचेत किया। प्रो. बीके कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश में घर-घर तक जाएंगे और लोगों को बताएंगे किस तरह सरकार ने प्रदेश में अव्यवस्था फैला रखी है। अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए प्रदेश में बिजली को महंगा कर दिया गया। गांव-शहर में बिजली की कटौती होती रहती है। दिल्ली और पंजाब में 300 और 200 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। लाभ सिंह आर्य ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर फ्री बिजली का प्रावधान किया जाएगा। प्रो. बीके कौशिक कार्यकर्ताओं के साथ जिला सचिवालय के सामने धरने पर बैठे लिपिकों को समर्थन देने पहुंचे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!