November 22, 2024

वरिष्ठ जनों का अनुभव समाज का मार्गदर्शन करता है

बिलासपुर. वरिष्ठ जनो का अनुभव समाज का मार्गदर्शन करता है आपके अनुभव से हम अपनी गलतियाँ सुधारकर अपने जीवन को सफल कर सकते हे । उपरोक्त बातेँ ज्येष्ठ नागरिक सँघ के 80 वर्षीय वरिष्ठ जनो और नवीन सदस्यों के अभिनँदन समारोह मे मुख्य अतिथि की आसँदी से नगर विधायक शैलेश पान्डेय ने अपने उद्बबोधन मे कही। कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती विद्या गोवर्धन ने सभी वरिष्ठजनो के सम्मान पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सँघ की एकजुटता पर बल दिया। सँघ की सचिव सत्यभामा अवस्थी ने बताया कि विधायक शैलेष पान्डेय ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारँभ किया। मुख्य अतिथि शैलेष पान्डेय का अध्यक्ष विद्या गोवर्घन, उपाध्यक्ष अरविंद दीक्षित, कोषाध्यक्ष डी.पी.गुप्ता,व सह सचिव बालगोविंद अग्रवाल ने किया सँघ के मासिक बुलेटिन अनुभवम का विमोचन किया गया। डाँ.गिरधर शर्मा, चन्द्रकाँत अँधारे, रमेन्द्र किशोर प्रसाद, इँदर छाबडा, आनँद अग्रवाल, बँशीलाल गौरहा, चन्द्रप्रकाश देवरस, मनोहर बरसैया, आर.बी.तिवारी, शरद राव खानखोजे, सुरेश कोन्हेर, भगवती प्रसाद दुबे बल्लू भैय्या,के.बी.सिह, दाऊराम रजक, कुलभूषण चोबे, पदमा खानखोजे, रामसेवक शर्मा,  हरिशँकर पान्डेय का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल सँचालन श्रीमती सत्यभामा अवस्थी, बालगोविंद अग्रवाल,एवँ डी.पी.गुप्ता ने किया। कार्यक्रम मे हरीश मगर,आनँद दिघ्रस्कर,रमेश सोनी,डा.एस .एन.मिश्र,जमील अहमद,सुमन चतुर्वेदी,पार्वती दास,नत्थूलाल सोनी,डाँ.प्रदीप राही,महेश श्रीवास, डा .सुधाकर बिबे,अनिल दिवान ,इन्द्रसेन अग्रवाल,अवतार सिंह,शैलेन्द्र गोवर्धन,रविकांत कोठारी,छेदीलाल तिवारी,सहित बडी सँख्या मे वरिष्ठ जन शामिल हुए । उपरोक्त जानकारी सँघ के मीडिया प्रभारी सुदेश दुबे साथी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पीईटी-पीएमटी प्रवेश परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग, आवेदन 5 सितम्बर तक
Next post डॉ. चरणदास महंत ने हरतालिका तीज की माताओं-बहनों को दी बधाई
error: Content is protected !!