पूरक परीक्षा के नाम पर छात्र-छात्राओं से की जा रही उगाही

बिलासपुर.  छात्र छात्राएं पूरक परीक्षा के नाम पर विस्ववियालय और महाविधालय दोनो जगह मनमानी तरीके पैसे वसूले जा रहे है , अटल बिहारी वाजपेई विश्विद्यालय के द्वारा पूरक परीक्षा का आवेदन फॉर्म जमा करने साथ यूनिवर्सिटी BA BCOM एवं BBA का 780रू एवं BSC, BCA का 1125 रु फीस लिया जा रहा है। और डीपी विप्र महाविधालय द्वारा 1000रू कॉलेज फीस के नाम पर लिया जा रहा है। अतः छात्र हित को ध्यान रखते हुए इसके खिलाफ डीपी विप्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंजू शुक्ला मैम ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया था। इसके खिलाफ बिलासपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम पर कुल सचिव को दो बार ज्ञापन दिया जा चुका है कुल सचिव ने कहा था की ₹1000 का रसीद साक्ष्य प्रस्तुत कीजिए । हम लोगों ने 10.11 .2023को जमा कर दिए थे उन्होंने हम लोगों को आश्वासन दिया था कि हम महाविद्यालय को नोटिस भेज कर मनमानी रूप से फीस वसूल कर रहे हैं इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं किया गया है। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है इसके खिलाफ आज छात्र संगठन AIDSO डी पी विप्र कालेज कमेटी की ओर से परीक्षा विभाग के कुलसचिव रामेश्वर राठौर को कुलपति के नाम ज्ञापन दिया गया। इस बीच त्रिलोचन साहू ने कहा की अभी भी पूरक छात्र छात्राओ से फीस लिया जा रहा है। अगर बिलासपुर विश्वविद्यालय इसके खिलाफ जल्द कोई कार्यवाही नहीं करेगा तो हम छात्र उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। एग्जाम संचालित करने के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा फंड प्रत्येक महाविद्यालय को मिलता है ।ऐसे स्थिति में एक ही शुल्क को दो दो बार देना पड़ रहा है। यह फीस सभी छात्र छात्राओ के ऊपर अतरिक्त बोझ पड़ रहा है, हम सभी छात्र छात्राएं मांग करते है कि 1. विश्वविद्यालय के अलावा कॉलेज द्वारा अतरिक्त फीस न लिया जाए ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!