August 26, 2025
नेत्रदान पखवाड़ा सफलता पूर्वक संपन्न हुआ
बिलासपुर. बिलासपुर कैपिटल,जुनेजा सुपर स्पेस्लिटी आई हॉस्पिटल,पतंजलि योग समिति बिलासपुर,लायंस क्लब बिलासपुर लक्ष्य,टीम मानवता एवं डिवाइन हुंमिनिटी* के सयुंक्त तत्वाधान मे *नेत्रदान महादान 40 वा नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ।
कॉर्निया नेत्र प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. सोनल जुनेजा के आह्वान पर नेत्रदान एवं नेत्र प्रत्यारोपण जागरूकता रैली सेन्ट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा से विवेकानंद राष्ट्रीय बाल उद्यान बिलासपुर तक निकाली गई।
सुबह 06.30 बजे से 08.30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में
लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल,जुनेजा सुपर स्पेस्लिटी आई हॉस्पिटल,पतंजलि योग समिति बिलासपुर,लायंस क्लब बिलासपुर लक्ष्य,टीम मानवता एवं डिवाइन हुंमिनिटी से बड़ी संख्या में सदस्यगण शामिल हुए।