September 12, 2023
नेत्र विशेषज्ञ डॉ मनोज सिंह का किया गया सम्मान
बिलासपुर.लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल एवं लियों क्लब बिलासपुर कैपिटल के संयुक्त तत्वाधान में 27 अगस्त से 10 सितंबर तक नि:शुल्क नेत्र परिक्षण एवं नेत्रदान जागरूकता का 15 दिवसीय कार्यक्रम चला जा रहा था। जिसका 10 सितंबर को आखिरी दिन था। इस अवसर पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ मनोज सिंह का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर आमंत्रित जोन चेयरपर्सन लायन डॉ. पी. के. शर्मा लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के माइक्रो चेयरपर्सन लायन डॉ. के. के. श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लायन डॉ. लव श्रीवास्तव, सचिव लायन अनिता दीवान, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन उत्तम उपाध्याय, लायन विद्या गोवर्धन व लायन शैलेन्द्र गोवर्धन की उपस्थिति रही।