Facebook ने रद्द किए 22 लाख विज्ञापन, जानिए क्यों किया ऐसा
नई दिल्ली. फेसबुक ने अमेरिकी चुनाव में असर डालने की संभावना वाले 22 लाख विज्ञापनों को रद्द कर दिया है. खुद फेसबुक के वाइस प्रेसीडेन्ट निक क्लेग (Facebook Vice President Nick Clegg) ने इसकी जानकारी दी. जिनमें से 1.2 मिलियन विज्ञान सीधे अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं.
अक्टूबर माह में चुनावी विज्ञापन न लेने की बात कही थी
सितंबर में फेसबुक ने कहा था कि वो अक्टूबर से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित कर सकने वाले चुनावी विज्ञापनों (Election Campaigning) को स्वीकार नहीं करेगा. इसमें खासकर ऐसे विज्ञापनों पर नजर रखी जा रही है, जो गलत और भ्रामक सूचना दे रहे थे. फेसबुक ने कोरोना महामारी (Corona Pandemics) से जुड़े भ्रामक पोस्ट भी हटाए हैं.
साल 2016 जैसा हाल नहीं चाहता फेसबुक
फेसबुक पर साल 2016 में अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने के आरोप लगे थे. यही वजह है कि इस बार फेसबुक खासी सावधानी बरत रहा है. पिछले चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जीत हासिल की थी, उन्हें रूसी मदद मिलने का भी आरोप लगा था. कुछ ऐसे ही आरोप 2016 में ब्रिटिश रेफरेंडम (British Referendum) के समय भी लगे थे. फेसबुक के वाइस प्रेसीडेन्ट क्लेग ने कहा कि फेसबुक ने 35 हजार लोगों को इस काम के लिए तैनात किया है. जो भ्रामक सूचनाओं की छंटनी करेंगे. साथ ही वेबसाइट से जुडी सिक्योरिटी की समस्याओं पर भी ये लोग काम करेंगे.