5 दिन में दूसरी बार ठप्प हुआ फेसबुक और इंस्टाग्राम, WhatsApp पर नहीं पड़ा कुछ असर


नई दिल्ली.  दुनिया के जाने माने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का सर्वर फिर एक बार डाउन हो गया. भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार को रात करीब 12:11 बजे पूरे विश्व में इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन हुआ. इस दौरान इंस्टाग्राम यूजर्स को Feed Refresh करने में और फोटो अपलोड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सर्वर डाउन होने के बाद ट्विट्टर पर #instagramdownagain हैशटैग भी चला.

कुछ देशों में फेसबुक का भी सर्वर डाउन
जानकारी के मुताबिक, जहां इंस्टाग्राम का सर्वर पूरे विश्व मे डाउन था तो वहीं फेसबुक का सर्वर भी विश्व के कुछ देशों में डाउन हो गया. अमेरिका, ब्रिटेन, पोलैंड और जर्मनी के कुछ हिस्सों में फेसबुक का सर्वर भारतीय समय अनुसार रात 12:17 बजे पर डाउन हो गया. फेसबुक के सहायक सोशल नेटवर्किंग के सर्वर डाउन होने का असर whatsapp पर नहीं दिखा. whatsspp बिना किसी दिक्कत के दुनियाभर में चलता रहा.

बीते 5 अक्टूबर को भी हुआ था सर्वर डाउन
सर्वर डाउन होने पर फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ने ट्वीट कर यूजर्स से माफी मांगी और जल्द समस्या सुलझाने का आश्वासन भी दिया. बता दें, सोमवार 5 अक्टूबर को ही फेसबुक की स्वामित्व वाली तीनों apps फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप 6 घण्टे से ज्यादा समय के लिए रुक गए थे.

तकरीबन 2 घण्टे से ज्यादा समय तक डाउन रहने के बाद इंस्टाग्राम और फेसबुक ने भारतीय समयानुसार रात 2:17 बजे पर पूरे विश्व मे काम करना शुरू कर दिया.

फेसबुक ने मांगी माफी
आज इंस्टाग्राम और फेसबुक के दो घण्टे से ज्यादा समय तक सर्वर डाउन रहने पर फेसबुक ने सर्वर डाउन की परेशानी झेल रहे उसके यूजर्स से माफी मांगी है. फेसबुक ने कहा कि सब समस्या दूर हो गयी है. आज हुई फेसबुक और इंस्टाग्राम में सर्वर डाउन की समस्या के कारणों का फेसबुक ने अपने आधिकारिक बयान में जिक्र नही किया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!