Facebook आपकी एक-एक एक्टिविटी पर रख रहा नजर, आपके भी फोन में है ऐप तो हो जाएं सावधान

नई दिल्ली. नाम बदलने के बाद भी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) ने अपनी हरकतें नहीं बदली हैं और अब भी यूजर्स की जासूसी कर रहा है. लंबे समय से अनेक विवादों के साये में घिरे फेसबुक ने अभी कुछ ही दिन पहले अपना व्यवसायिक नाम बदल कर मेटा (META) रखने की घोषणा की थी. हालांकि फेसबुक ने अपना नाम तो बदल लिया, लेकिन लोगों के मोबाइल फोन से डेटा चुराने का काम उसने बंद नहीं किया. इतना ही नहीं फेसबुक की निजता के हनन करने की हरकतों के कारण युवा भी फेसबुक से दूरी बनाने लगे हैं.

आपके इन डेटा की चोरी कर रहा है फेसबुक

एक स्टडी के मुताबिक फेसबुक (Facebook) आपके फोन की स्क्रीन एक्टिविटी, वेब एक्टिविटी, कॉल ड्यूरेशन और हार्डवेयर के सीरियल नंबर पर नजर रख रहा है. इसके साथ ही फेसबुक इस डेटा को स्टोर भी कर रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि फेसबुक इस डेटा को एक्सेस करने की आपसे परमिशन भी नहीं मांगता है.

फेसबुक इंस्टॉल किया है तो हो जाएं सावधान

आयरलैंड की ट्रिनिटी कॉलेज (Trinity College) की एक स्टडी के मुताबिक अगर आपने अपने फोन पर फेसबुक ऐप (Facebook App) इंस्टॉल किया है तो फेसबुक आपके मोबाइल फोन में आपके द्वारा की जा रही स्क्रीन एक्टिविटी (Screen Activity) और वेब एक्टिविटी (Web Activity) पर नजर रख रहा है. यानी फेसबुक को पता है कि आप क्या सर्च कर रहे हैं. इसके अलावा आपके फोन कॉल की ड्यूरेशन पता कर रहा है. यानी आप किस से कितनी देर तक बात कर रहे हैं. और तो और आपके मोबाइल फोन के हार्डवेयर पार्ट का सीरियल नंबर तक अपने सर्वर पर रख रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!