बीकानेर–पुरी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 13 जून से

बिलासपुर. रेल यात्रियो की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा बीकानेर एवं पूरी के मध्य 04709 / 04710 बीकानेर-पुरी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है । यह स्पेशल ट्रेन बीकानेर से प्रत्येक रविवार को 04709 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 13 जून, 2021 से एवं विपरीत दिशा में भी पुरी से प्रत्येक बुधवार को 04710 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 16 जून, 2021 से दी जा रही है । यह सुविधा आगामी आदेश तक उपलब्ध रहेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 02 पावरकार, 05 एसी-III, 01 एसी-II, 07 स्लीपर, 04 सामान्य सहित कुल 19 कोच रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित रहेगी एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी तथा साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।
मालदा टाउन रेल मंडल के तिलडंगा- बोनीडंगा सेक्शन में पावर ब्लॉक लेकर कुछ कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा : पूर्व रेलवे के मालदा टाउन रेल मंडल के तिलडंगा- बोनीडंगा सेक्शन में पावर ब्लॉक लेकर कुछ कार्य किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 10 जून से 13 जून, 2021 तक (अर्थात 04 दिनों तक) तक कार्य किया जा रहा है । इसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जा रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर चलने वाली 02256 कामाख्या-कुर्ला स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जाएगा । जिसका विवरण इस प्रकार है-
• दिनांक 12 जून, 2021 को कामाख्या से चलने वाली 02256 कामाख्या-कुर्ला स्पेशल परिवर्तित मार्ग नई फरक्का, पोरदंगा, गोसाईंग्राम एवं नलहाटी रेल्वे स्टेशनो से होकर चलेगी ।