July 9, 2022
दुर्ग–भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एवं बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली 02 जोड़ी गाड़ियों में स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है । गाड़ी संख्या 12851/12852 बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस में दिनांक 10 जुलाई 2022 को तथा गाड़ी संख्या 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस में दिनांक 11 जुलाई 2022 को उपलब्ध रहेगी । गाड़ी संख्या 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस में दिनांक 08 से 10 जुलाई 2022 तक तथा 12854 भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस में दिनांक 09 से 11 जुलाई 2022 तक उपलब्ध रहेगी ।
9 को कोरबा-कोचुवेली तथा 12 जुलाई को यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी : दक्षिण मध्य रेलवे से प्राप्त सूचना के अनुसार काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन में तीसरीलाइन कनेक्टिविटी हेतु प्री-एनआई/एनआई का कार्य किया जा रहा है इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न गाडियाँ परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 1.दिनांक 09 जुलाई 2022 को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बल्लारशाह-पेड़ापाली-सिकंदराबाद- वरांगल-विजयवाड़ा होकर चलेगी।2.दिनांक 12 जुलाई 2022 को यशवंतपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया काचीगुड़ा-निजामाबाद-पेड़ापाली होकर चलेगी ।