November 25, 2024

Fact Check : क्या घर का फ्रिज है ब्लैक फंगस फैलने की वजह? म्यूकोर्मिकोसिस को लेकर AIIMS निदेशक ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Black fungus mucormycosis: पहले सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस और वैक्सीन के कारण होने वाले साइड इफेक्ट्स को लेकर तमाम तरह के पोस्ट वायरल हो रहे थे और ब्लैक फंगस के बारे में भी कई दावे किए जा रहे हैं। एक पोस्ट में कहा जा रहा है कि ब्लैक फंगस प्याज में लगी फफूंद के कारण फैल रहा है जिस पर हेल्थ एक्सपर्ट्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Black fungus mucormycosis: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मामलों में अब भारी गिरावट देखने को मिल रही है। वैक्सीनेशन के बाद से अब कोविड का खतरा पहले से काफी होता दिखाई दे रहा है। हालांकि, देश में अचानक से बढ़ते म्यूकोरमाइकोसिस यानि ब्लैक फंगस ने फिर से सरकार और जनता की टेंशन बढ़ा दी है। डॉक्टर्स ब्लैक फंगस का बड़ा कारण स्टेरॉयड और डायबिटीज को बता रहे हैं।
इससे इतर कोविड के बाद सोशल मीडिया ब्लैक फंगस के होने के कारण और इलाज को लेकर तमाम तरह के पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक पोस्ट काफी शेयर किया जा रहा है कि ब्लैक फंगस घर में रखीं प्याज से भी फैलता है जिसके चलते लोगों में डर का माहौल बनता जा रहा है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? आइए, जानते हैं दावे की सच्चाई।

​फंगस के लिए प्याज कसूरवार

सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्याज खरीदते समय सभी को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि यह भी ब्लैक फंगस संक्रमण का कारण बन सकता है। बाजार से प्याज खरीदते और उन्हें रेफ्रिजरेटर में स्टोर करते सभी को सावधान रहना चाहिए।

प्याज के बाहरी आवरण पर अक्सर देखा जाने वाला काला फफूंद का हिस्सा भी म्यूकोरमाइकोसिस का कारण बन सकता है। इसलिए जिस भी खाद्य पदार्थ पर आपको काला काला फंगस जैसा कुछ भी दिखे उसको तुरंत सावधानी से नष्ट कर दें।

​पोस्ट में फ्रिज की काली रबर को भी बताया फंगस का कारण

पोस्ट में यह भी लिखा था कि रेफ्रिजरेटर के अंदर रबर पर काली फिल्म या परत काले फंगस का कारण है। अगर इन दोनों चीजों को नजरअंदाज किया जाए तो फ्रिज के अंदर रखे खाद्य पदार्थों से काला फंगस आसानी से शरीर में प्रवेश कर सकता है। ये सूचना फेसबुक के पेज Wisdom से जारी की गई थी। कुछ लोग फलों और सब्जियों पर लगने वाले दाग को भी ब्लैक फंगस के संक्रमण का कारण मान रहे हैं।

​प्याज वाले फंगस को लेकर होमोपैथिक एक्सपर्ट की राय

प्याज वाले फंगस को लेकर जब हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बातचीत की तो उन्होंने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। जयपुर स्थित सीएल पंवार अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट और होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Member homeopathic medical association of india) के सदस्य डॉक्टर एन सी पंवार ने बताया कि ब्लैक फंगस का कारण प्याज नहीं है।

उन्होंने बताया कि सब्जियों पर लगने वाला फंगस अलग किस्म का है जो इस तरह के जानलेवा संक्रमण का कारण नहीं बनता है। डॉ. के अनुसार, प्याज या अन्य किसी भी सब्जी या फलों के छिलके पर काला दाग, मिट्टी में पाए जाने वाले एक सामान्य कवक के कारण दिखाई देते हैं जो संक्रामक नहीं होते हैं। लेकिन हाइजीन को ध्यान में रखते हुए ऐसे प्याज को अच्छे से धो लें या फिर ज्यादा फफूंद है तो उसे प्रयोग में ही न लें।

​AIIMS निदेशक ने कहा, ब्लैक फंगस नहीं है म्यूकोर्मिकोसिस

aiims-

वहीं, म्यूकोर्मिकोसिस के इस अजीब दावे पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोविड -19 से पीड़ित रोगियों में फंगल संक्रमण को रोकने के लिए ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने की जरूरत है। म्यूकोर्मिकोसिस के बारे में बात करते हुए गुलेरिया ने कहा, इसे लेकर याद रखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि म्यूकोर्मिकोसिस एक काला कवक नहीं है, यह एक मिथ्या नाम (misnomer) है।

इस संक्रमण में खून की कमी के चलते मरीज की स्किन धीरे-धीरे फेड होने लगती है और काली दिखने लगती है, यही वजह है कि लोग इसे काला फंगस कहने लगे।

बचाव के लिए स्टेरॉयड और चीनी पर जरूरी है नियंत्रण

गुलेरिया ने आगे कहा कि “यदि कोई लंबे समय से स्टेरॉयड ले रहा है या मधुमेह जैसी बीमारी से ग्रसित तो उसे म्यूकोर्मिकोसिस हो सकता है। एम्स निदेशक का सुझाव है कि इसके खतरे को कम करने के लिए चीनी और इससे बने फूड आइटम्स के सेवन से सावधाव रहने की जरूरत है।

इसके साथ ही स्टेरॉयड के इस्तेमाल को लेकर भी हमें बेहद सावधान रहने की जरूरत है। इसका जल्दी उपयोग नहीं करना, क्योंकि ऐसे आंकड़े हैं जो बताते हैं कि स्टेरॉयड का शुरुआती उपयोग बैक्टीरिया और फंगल के संक्रमण का कारण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पति की लंबी आयु को लेकर महिलाओं ने रखा वट सावित्री का व्रत
Next post Weight Gain : पीरियड्स के टाइम वजन बढ़ने लगे, तो तुरंत कंट्रोल कर लें ये आदतें, जानें क्‍या करें-क्‍या नहीं
error: Content is protected !!