बिलासपुर प्रेस क्लब में फाग महोत्सव 13 मार्च को
बिलासपुर। प्रेस क्लब बिलासपुर में आयोजित होली मिलन समारोह की भव्य तैयारी की जा रही है। मीडिया जगत से जुड़े लोगों के अलावा इस समारोह में जन प्रतिनिधि, जिला प्रशासन, समाज सेवी संगठन व शहरवासी शामिल होंगे । पूरे जिले में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित महोत्सव को खास माना जा रहा है। प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली के नेतृत्व में कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की जा रही है।
राघवेंद्र राव सभा भवन स्थित परिसर में फाग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह रंगारंग आयोजन 13 मार्च को दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा, जिसमें जिले सहित आसपास के जिलों की फाग मंडलियां अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। इस महोत्सव में निशुल्क एंट्री रखी गई है, और इच्छुक फाग मंडलियां कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रभारी गुड्डा सदाफले (9399353068) से संपर्क कर सकते हैं।
प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम
महोत्सव में पहले फाग प्रतियोगिता होगी, जिसके बाद लोक कलाकार चंदन यादव व उनकी टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।