बालक शाश्वत गुप्ता की आस्था : रिद्धि सिद्धि संग विराजमान भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. कहते हैं बच्चे भगवान का रूप होते हैं, और बच्चे जब अपनी आस्था को प्रकट करते हैं तो भगवान खुद ब खुद सामने आकर खड़े हो जाते हैं। जूना बिलासपुर के प्रतिष्ठित परिवार में जन्मे एक साढ़े पांच साल के बालक ने  आग्रह कर रिद्धि सिद्धि संग  भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बनवाकर पूजा अर्चना करने की मांग अपने परिजनों से की। मासूम बालक की मांग को परिजनों पूरा भी कर दिय। अब उसकी  पूजा अर्चना को देखकर परिजनों में भी भारी उत्साह है। जूना बिलासपुर में रहने वाले शहर के प्रतिष्ठित नागरिक भाजपा नेता भागवत गुप्ता के घर भगवान श्री गणेश के संग रिद्धि सिद्धि विराजमान हैं। उन्होंने बताया कि उनका साढ़े पांच साल का पोता शाश्वत गुप्ता  के कहे अनुसार इस वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व मना रहे है। भगवान की पूजा अर्चना में भक्ति भाव का होना भी जरूरी है, और जब घर का चिराग ही भक्ति भाव मे लीन हो जाये तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। घोर कलयुग में भगवान के भक्तों में कमी आ रही है, लोगों को धर्म का मार्ग दिखाकर गलत रास्ते मे छोड़ दिया जा रहा है। ऐसे में जब साढ़े पांच साल का बालक भक्ति भाव में रहना पसंद करता हैं तो पूरे परिवार का कल्याण को होना तय है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!