फर्जी तरीके से अनुकम्पा नियुक्ति पाने वाला लिपिक सेवा से बर्खास्त

बिलासपुर. स्कूल शिक्षा विभाग में फर्जी तरीके से अनुकम्पा नियुक्ति पाने वाले लिपिक चंद्रकांत देवांगन को शासकीय नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के बाद सेवा समाप्ति के आदेश आज जारी किये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम गनियारी निवासी चंद्रकांत देवांगन की अनुकम्पा नियुक्ति के रूप में पदस्थापना कोटा विकासखण्ड के करगीकला हायर सेकेण्डरी स्कूल में की गई थी। मुंगेली निवासी आसरे तिवारी ने इस नियुक्ति को नियम विरूद्ध बताते हुए मामले शिकायत की थी। मामले की जांच कराई गई। पाया गया कि उनके परिवार में और सदस्य शासकीय सेवा में पूर्व से हैं। साक्ष्य छुपाकर उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति हासिल किया है। चंद्रकांत को प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के परिपालन में सुनवाई का अवसर प्रदान किया गया। उनका जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया।

भैंसाझार बैराज से निस्तारी के लिए  30 अप्रैल को छोड़ा जाएगा पानी : अरपा भैंसाझार बैराज परियोजना अंतर्गत डाऊन स्ट्रीम के गांवों में निस्तारी सुविधा के लिए कल 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे से पानी छोड़ा जाएगा। भीषण गर्मी में पानी की जरूरत को देखते हुए जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग पर जल संसाधन विभाग द्वारा पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है। नदी में 1 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन संभाग कोटा द्वारा सभी आम जनता, ग्रामीणों, नदी मे कार्यरत निर्माण एजेंसी, रेत ठेकेदार, ट्रक, ट्रेक्ट्रर इत्यादि वाहन मालिक को आगाह किया है कि वे अपनी परिसम्पत्तियों, सामग्री, वाहन मशीनरी को सुरक्षित रख लें ताकि किसी प्रकार की कोई क्षति न हो पाये।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!