बच्चों से मारपीट का झूठा मामला: पालकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से की जांच की मांग
बिलासपुर. शासकीय पूर्व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दोमुहानी के शिक्षक पर अज्ञात लोगो ने झूठी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी की।
बता दे की दो मुहानी ग्राम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक प्रवीण कुमार तरुण के नाम से कुछ अज्ञात लोगो ने छात्रों से मारपीट एवम अभद्र व्यवहार करने की एक शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है। जब इस बात की जानकारी पालको को हुई तो वे आज बड़ी संख्या में जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। जहा उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शिक्षक प्रवीण कुमार तरुण का बच्चो के साथ व्यवहार बहुत अच्छा है। हम लोगो ने किसी भी प्रकार की उनकी कोई शिकायत नही की है, हम सबकी मांग है कि वे हमेशा हमारे बच्चो को इसी तरह पढ़ते रहे। तथा छात्रों से मारपीट अभद्र व्यवहार की की गई शिकायत को फर्जी बताया।
साथ ही उन्होंने ज्ञापन के मध्यम से इस झूठी शिकायत करने वालो की जांच की मांग जिला शिक्षा अधिकारी से की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान गायत्री, सरस्वती, हरिता, दीपा, विमला, सीता सोनवानी आदि पालकगण उपस्थित रहे।