October 12, 2025
गंधर्व भवन में कुटुम्ब प्रबोधन का हुआ आयोजन
बिलासपुर। बहतराई स्थित गंधर्व भवन में रविवार को कुटुम्ब प्रबोधन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. तारनीश गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त परिवार ही सुखी जीवन का आधार है। इससे बच्चों की परवरिश अच्छे से होती है और वे अपनी परंपरा को जानने और समझते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम सिंह गंधर्र्व, महाजन गंधर्र्व, रामभवन कुलदीप, धनीराम गंधर्व, कार्तिक गन्धर्व, भुवन गंधर्र्व, शिव गंधर्व ,संतोष कुलदीप, विनोद सागर, अर्जुन गंधर्व, गुलाल सोनवानी, दिलीप गंधर्व भुनेश्वरी चौहान, बीएम चौहान, चंद्रकला गंधर्व,अन्नपूर्णा चौहान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन इंदु सागर ने किया। यह जानकारी जिलाध्यक्ष प्रमोद सागर ने दी।