वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय गोवर्धन अग्रवाल के परिजनों ने कंट्रोल रूम को प्रदान की दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें
बिल्हा. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कोरोना पीड़ितों को वैकल्पिक रूप पर राहत पहुंचाने के लिए 10 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीन की सेवा प्रारंभ की गई है। जिसका विधिवत शुभारंभ आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बिल्हा में किया। विदित हो कि वर्तमान में उपलब्ध दस मशीनों में से आठ मशीनें ग्रामीण अंचल हेतु व दो मशीनें कांग्रेस भवन तिलक नगर बिलासपुर में उपलब्ध रहेंगी। इन मशीनों को वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय गोवर्धन अग्रवाल जी की स्मृति में उनके पुत्र जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री गौरव अग्रवाल व वैभव अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया है। वर्तमान स्थिति में महामारी के रूप में जो कोविड-19 का संक्रमण वैश्विक स्तर पर फैला हुआ है उसमें यह वरदान के रूप में सहायक सिद्ध होगी जो की कोविड 19 से संक्रमित व्यक्ति के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था है। इस मशीन के द्वारा इलाज नहीं होता है। किंतु जिस किसी मरीज का ऑक्सीजन लेवल नब्बे से ब्यानबे के नीचे चला जाता है। उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाना आवश्यक हो जाता है अतः उस मरीज को फौरी तौर पर तात्कालिक राहत इस मशीन के माध्यम से संभव हो पाएगी। इस मशीन के माध्यम से मरीज लगातार तीन से चार घंटे तक बिना किसी बाधा के ऑक्सीजन प्राप्त कर सकते हैं। इसके उपरांत इस मशीन को पन्द्रह से बीस मिनट का विश्राम देकर पुनः इसका उपयोग किया जा सकता है। यह मशीनें जनसामान्य हेतु निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। उपरोक्त मशीनें लगातार जनसामान्य के उपयोग हेतु सदैव उपलब्ध रहेंगी। अग्रवाल परिवार के द्वारा हमेशा से ही मुख्यमंत्री सहायता कोष व अन्य माध्यमों से जन सामान्य को मदद करने का कार्य किया जाता रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जन सामान्य के लोगों को की जाने वाली मदद के कारण क्षेत्र के लोगों सहायता मिल ही पा रही है । सभी से आग्रह है कि सभी अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की जरूरत होने पर इसे कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी व गौरव अग्रवाल से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकेगा। आज इसका विधिवत शुभारंभ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अंकित गौरहा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि कौशिक, जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल व जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री गौरव अग्रवाल,वैभव अग्रवाल,जितेंद्र कौशिक आदि की उपस्थिति में किया गया।