November 22, 2024

अभिनेता संजय बत्रा ने किया मधु फाउंडेशन की लांचिंग


रायपुर. रायपुर राजधानी में होटल आदित्य के “मधु फाउंडेशन” का launching किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से टीवी और फिल्म के मशहूर अभिनेता संजय बतरा उपस्थित थे। मधु फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य संविधान में निहित मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्य के प्रति लोगों के हित मे कार्य करना। समाज के लोगों को जागरूक कर उनके ऊपर होने वाले अपराध से कैसी सुरक्षा की जाये महिलाओं पर आज के परिवेश में होने वाले अपराधों एवं यौन उत्पीड़न से कैसी रोकथाम हो इस हेतु सेमिनार आयोजित कर शहर, गांव में उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराना, बाल अपराध एवं साइबर क्राइम से संबंधित मामलों के लिए पुलिस सुरक्षा की जानकारी देना है। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाऔ अभियान, शिक्षा, स्वास्थय,पर्यावरण एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने उद्योग हेतु प्रशिक्षण देना सरकार की नीतियों की जानकारी देकर रोजगार दिलाने में मदद करना, बुजुर्गों की सुरक्षा हेतु वृद्धाआश्रम में रहने वाले लोगों को अपने परिवार में सम्मान के साथ वापसी हेतु सुलह कर भेजने की वयवस्था हेतु प्रयास करना एवं समाज में निहित कुरीतियों को दूर करने की पहल करना।


देश में शांति वयवस्था बनाए रखने में जवलंत समस्याओ के नए समाधान खोजने की कोशिश कर सर्व धर्म समभाव को बनाए रखने मे “मधु फाउंडेशन “मदद करने का कार्य करेगा। उत्कृष्ट कार्य कर समाज में मिसाल कायम करने वाली महिलाओं का सम्मान करना एवं शिक्षा के क्षेत्र मे होनहार बच्चों व दिव्यांगो को पढाने एवं सकालरशीप देकर जन कल्याणकारी योजनाओं हेतु गरीब बच्चों की मदद करेगा । संजय बतरा “मधु फाउंडेशन” के ब्रांड अम्बेसडर है। डाक्टर अदिति तिवारी इसकी संरक्षक है। सिमता पांडे (अधिवक्ता ) इसकी डायरेक्टर अध्यक्ष है। धनंजय देशपांडे ,संजय देशपांडे एवं हर्ष पांडे महामंत्री है। आशा वैष्णव एवं मौसमी सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष, कुमारी मोनिता साहू, सचिव सरला यादव कोषाध्यक्ष, कृतिका फंसळकर सह सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य दिपक साहू, श्रीमती प्रीया साहू, कुमारी आयुषी पांडे, दीपिका साहू, प्रकाश साहू, पूर्वा देशपांडे, आयुषी पांडे, मानसी देशपांडे आदि। इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित डाक्टर विनय तिवारी, गायक शरद अग्रवाल, समाजसेवीका आर्ना फाउंडेशन की डायरेक्टर रूना शर्मा, वैदेही फाउंडेशन की डायरेक्टर पायल नागरानी, शुभम शिक्षण संस्थान की डायरेक्टर महुआ मजूमदार, अधिवक्ता स्वाती शर्मा, शोभा सोनी, पूजा मोहीते, ललिता वर्मा, एसीमा वर्मा ,गौरी बोराल एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वृक्ष लगाकर धरती का श्रृंगार करें : त्रिलोक श्रीवास
Next post छोटे कद वाले आदमी जल्‍दी होते हैं गंजे, तो लंबे लोगों में इस बीमारी का खतरा ज्‍यादा, जानें क्‍या है Height और बीमारियों का कनेक्‍शन
error: Content is protected !!