देश के मशहूर जादूगर आर.के. हीरा लाल का शिव टॉकीज में भव्य शो
बिलासपुर. शहरवासियों के लिए मनोरंजन और रोमांच से भरपूर एक भव्य आयोजन होने जा रहा है। देश के मशहूर जादूगर आर.के. हीरा लाल अपनी अनोखी और विश्वस्तरीय जादुई कला के साथ “BLACK ART MAGIC” शो लेकर पहली बार बिलासपुर आ रहे हैं। यह ग्रैंड शो 26 दिसंबर, शुक्रवार से शिव टॉकीज में शुरू होगा।
शो का भव्य उद्घाटन 26 दिसंबर की शाम 6.00 बजे बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी के करकमलों द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन के साथ ही दर्शकों को एक ऐसे जादुई संसार में ले जाया जाएगा, जहां कल्पना और वास्तविकता की सीमाएं मिटती नजर आएंगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महान जादूगर आर.के. हीरा लाल एवं डायरेक्टर मैनेजर नवीन राय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि यह शो सिर्फ जादू नहीं, बल्कि कला, तकनीक और कल्पना का अद्भुत संगम है। आर.के. हीरा लाल और उनकी पूरी टीम इस कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साहित है।


