वेतन भुगतान से वंचित कृषक मित्रों ने उप संचालक कृषि कार्यालय का किया घेराव

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. वेतन भुगतान से वंचित कृषक मित्र संघ ने उप संचालक कृषि कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित दफ्तर में आज सैकड़ों लोग नारेबाजी करते हुए पहुंचे। इस दौरान अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग में थे, लेकिन नारेबाजी और शोर शराबा के कारण उन्हें बाहर आना पड़ा। भुगतान से वंचित कृषक मित्रों ने अधिकारियों पर गड़बड़ी करने का आरोप भी लगाया है।

प्रदेश के सभी जिलों में दो ग्राम पंचायतों (दो ग्राम) में एक कृषक मित्र की नियुक्ति की गई है। इन कृषक मित्रों के द्वारा पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य पालन विभाग व कृषि विभाग से संबंधित आत्मा योजनान्तर्गत विभागीय कार्य जैविक खेती, श्रीविधि, नलकूप खनन, शाकम्भरी, फसल बीमा व फसल कटाई प्रयोग आदि किया जाता है। कृषि विस्तार अधिकारी के निर्देशन में कार्य के साथ निर्देशानुसार नरवा-घुरवा-गरूआ, बाड़ी के कार्य में किसानों के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य कर रहे हैं।

बीते कोरोना काल में कृषक मित्र विभागीय जानकारी, प्रशिक्षण कार्य में पूरी ईमानदारी के साथ काम किया। इस दौरान कई कृषक मित्र काल के मुंह में शमा गये। इस काम के बदले में मात्र 1000 हजार रूपये उन्हें वेतन के रूप में प्रदान किया जाता है। इसके अलावा उन्हें कोई भत्ता अथवा सुविधा नहीं दी जाती। दो वर्षों से भुगतान से वंचित कृषक मित्रों में जोरदार आक्रोशदेखने को मिला। वे लोग उप संचालक कृषि दफ्तर का घेराव कर नारेबाजी करते रहे। अधिकारी द्वारा सरकार के गाइड लाइन का हवाला दिया जा रहा है। कृषक मित्रों ने चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द अगर वेतन भुगतान नहीं किया गया है वे लोग चक्काजाम करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!