सरकार के संरक्षण में दूसरे राज्यों से धान तस्करी कर कोचिया बेच रहे हैं किसान परेशान
रायपुर. सरकार के संरक्षण में कोचियों के द्वारा दूसरे राज्यों से धान तस्करी कर बेचने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि धान खरीदी शुरू हुए 26 दिन हो गया है, लेकिन किसानों को आज भी टोकन नहीं मिलना, बारदाना की कमी, लिमिट कम होने के कारण धान बेच नहीं पा रहे है। वही दूसरे राज्यों से धान तस्करी कर कोचिया यहाँ अधिकारियों के सांठ-गांठ से बेच रहे है, किसानों का हक मार रहे है। डोंगरगढ़ अनुभाग के खाद्य निरीक्षक को कोचियों के मदद करने के आरोप में हटाया गया। झलमला थाना क्षेत्र के मटिया डोंगरी चेक पोस्ट में ग्रामीण ने नायाब तहसीलदार को एमपी से दो गाड़ियों में आ रहे धान को सुरक्षा देकर ले जाते हुए पकड़ा, ग्रामीणों ने विरोध किया तो गाड़ी को जप्त किया गया, लेकिन रात में वाहन चालक को बदल दिया गया, वाहन में लदी धान को बदलकर कोदो भर दिया गया। इससे स्पष्ट है कि सरकार के संरक्षण में ही अवैध धान महाराष्ट्र, उड़ीसा, मध्य प्रदेश सीमावर्ती लाकर बेचा जा रहा है। अवैध धान रोकने की जिम्मेदारी जिन पर है वो ही तस्करों से मिलकर तस्करी करवा रहे है।


