May 7, 2021
सरकार के रवैये से किसान बेहाल, बारदाना के अभाव में हो रहे परेशान
सतना. गेंहू उपार्जन केंद्र 2021 सतना कुआँ समिति ( फुटौधा ) में करीब 7 – 8 दिन से बारदाना ( बोरे ) न होने के अभाव में खरीदी नही हो रही है समिति प्रबंधक का कहना है जब बोरे आएंगे तब खरीदी होगी ।
जबकि आज काई दिनों से किसान परेशान है सतना SDM से बात करने पर उनका कहना है बोरे पूरे जिले में नही है पर बोरे कौन उपलब्ध करायेगा ये कोई नही बता रहा ना ही कोई जनकारी दे रहा है और समिति में न खाने पीने की व्यवस्था है ना ही कोरोना गाइड लाइन का पालन हो रहा ।
https://youtu.be/v3oD4g-spYQ
यह हर दिन किसान कोरोना से संक्रमित हो रहा है पर कोई अधिकारी आज तक नही आया देख रेख के लिए न ही कोई फर्क पड़ रहा है जबकि ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री और सतना कलेक्टर से भी कई बार शिकायत की गई पर कोई निराकरण नही हुआ।