Farmers Protest: किसानों का आंदोलन 20वें दिन भी जारी, सरकार बातचीत के लिए तैयार


नई दिल्ली. नए कृषि कानूनों (New Farm Law) के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) आज 20वें दिन भी जारी है. सोमवार को भूख हड़ताल करने के बाद अब किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि वे कानूनों को रद्द करवाए बगैर धरना स्थलों से नहीं हटेंगे. किसान आज बैठक कर आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

सरकार की नीति और नीयत दोनों साफ
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि सरकार की नीति और नीयत दोनों साफ है. यदि किसानों की ओर से बातचीत का कोई प्रस्ताव आता है तो सरकार उनसे बातचीत के लिए पूरी तरह तैयार है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों का हित नए कृषि कानूनों में है. इसलिए सरकार इन कानूनों को किसी भी सूरत में वापस नहीं लेगी.

किसान आंदोलन से गाजियाबाद में लगा लंबा जाम
उधर किसानों की भूख हड़ताल (Farmers Protest) की वजह से हजारों लोगों को सोमवार को दिल्ली के आसपास के इलाकों में परेशानी झेलनी पड़ी. दरअसल सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसान उपवास पर बैठे थे. इनके समर्थन में दिल्ली मेरठ हाइवे पर भी किसान धरने पर बैठ गए. जिससे पीछे लंबा जाम लगता चला गया. इस बीच किसानों ने देशभर के जिला मुख्यालयों में धरना देकर नए कानूनों का विरोध भी किया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!