Farmers Protest के बीच PM Modi आज करेंगे Mann Ki Baat, कृषि कानूनों पर हो सकती है चर्चा


नई दिल्ली. नए कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) के बीच आज (रविवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आकाशवाणी पर प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) करेंगे. ये इस कार्यक्रम का 72वां संस्करण होगा और पीएम सुबह 11 बजे देश को संबोधित करेंगे. इस साल के आखिरी मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी किसानों और कृषि कानूनों पर अपनी बात रख सकते हैं.

विरोध में किसान बजाएंगे ताली-थाली
आंदोलनकारी किसान ताली और थाली बजाकर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कार्यक्रम मन की बात (Mann ki Baat) कार्यक्रम को लेकर विरोध जताएंगे. कुछ किसान संगठनों ने पहले ही कहा था कि वह इस कार्यक्रम का विरोध जताएंगे.

कार्यक्रम में इन मुद्दों पर कर सकते हैं बात
पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के दौरान कृषि कानूनों (Agriculture Laws) पर सरकार की ओर से किए गए प्रयासों और उपायों की जानकारी देने के अलावा अपने विचार रख सकते हैं. इस वर्ष भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना महामारी (Coronavirus) से परेशान रही. ऐसे में वर्ष के इस आखिरी मन की बात (Mann ki Baat) कार्यक्रम में कोरोना को लेकर कई चर्चाएं होने की बात कही जा रही है. हालांकि आम जनमानस को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का ज्यादा इंतजार है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!