Farmers Protests: राज्य सभा में 8 फरवरी को बोल सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर संबोधन कर सकते हैं. यह जानकारी सूत्रों ने दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दिन के भाषण पर सभी की निगाहें हैं. सूत्रों का कहना है कि विपक्षी सदस्यों की ओर से कृषि कानूनों पर उठाए गए सभी सवालों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में जवाब दे सकते हैं. तीनों कृषि कानूनों के औचित्य पर सदन में उनके बोलने के काफी मायने होंगे.

राज्यसभा में बहस जारी
इस वक्त संसद के बजट सत्र में कृषि कानूनों पर लोकसभा में हर दिन हंगामा हो रहा है, जिससे कई बार सदन स्थगित करना पड़ी. हालांकि, राज्य सभा में पिछले दो दिन से लगातार बहस चल रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!