January 9, 2023
कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों को खेती के गुर सिखाए गए
बिलासपुर. कृषि विज्ञान केंद्र जिला बिलासपुर में कृषक मित्र जिला समिति का बैठक एवं प्रकृति खेती प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र में नए कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख दिनेश पांडे का जिले के कृषक मित्रों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर मुंह मिठा कराकर स्वागत अभिनंदन किया गया एवं डा शिल्पा कौशिक का डॉक्टरेट की उपाधि मिलने के अवसर पर जिले के कृषक मित्रों द्वारा उनका भी गुलदस्ता भेंट और मुंह मिठा कराकर स्वागत अभिनंदन किया गया।इसके बाद प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण दिया गया जिसमे बडी संख्या में किसान मौजूद रहे। कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर ने कृषकों को एक दिवसीय प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण दिया, केंद्र के प्रमुख डॉ .दिनेश कुमार पांडेय ने कृषकों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती पर जानकारी दी,साथ ही जलवायु के अनुरूप कौन से गेहूं की किस्म की तथा क्या सावधानी बरते इसके बारे में भी चर्चा की केंद्र की वैज्ञानिक डॉ.शिल्पा कौशिक ने जैविक खेती में बीजामृत,द्रव्यजीवमृत कैसे बनाते है की संपूर्ण जानकारी दी,साथ ही साथ कृषकों द्वारा इसे केंद्र में बनाकर भी बताया गया। कार्यक्रम में जिले के 30 कृषकों ने भाग लिया। माखन श्रीवास, माधोसिंह, विक्रम सिंह, अशोक जायसवाल, महेश पटेल, विनोद साहू आदि कृषक उपस्थित रहे, केंद्र के डॉ .अमित शुक्ला, जयंत साहू और पकंज मिंज मौजूद रहे।