महामारी संकट के दौर में न्याय योजना की पहली किस्त बनेगी किसानों का सहारा : रानू मनोज दुबे

कवर्धा. पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई से किसानों  को खरीफ फसल वर्ष 2020 की प्रथम किस्त दिए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए शहर महिला कांग्रेस कमेटी जिला कबीरधाम अध्यक्ष  रानू मनोज दुबे ने कहा कि कोरोना संक्रमण इस  भयंकर त्रासदी किसानों  को मिलने वाले बोनस किसानों के लिए वरदान साबित होगा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सही समय पर लाखों कृषकों को उनके हक की जमा पूंजी को संकट के समय सहायता बनाकर देने का जो निर्णय लेकर किसानों को जरूरत के समय सहायता प्रदान की है,
रानू मनोज दुबे ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से किसानों के साथ संकट मोचन बनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर भैया हमेशा खड़े नजर आते हैं सरकार बनते ही पहली फैसला किसानों का कर्ज माफ उसके बाद किसानों को प्रति क्वीटल 2500 धान की कीमत जैसे अहम फैसले लेकर यह दिया. भूपेश सरकार किसान हितैषी सरकार है हालांकि इन फैसलों में अड़ंगा डालते हुए केंद्र सरकार ने बार बार कोशिश की किसानों को धान की कीमत ₹2500 प्रति क्विटल ना मिल सके ,लेकिन भूपेश सरकार ने यह ठान लिया था कि किसानों 2500 प्रति क्विंटल की राशि जरूर देंगे इसी वजह से राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत करते हुए समर्थन मूल्य से ऊपर राशि देने का फैसला किया एवं 21 मई 2021 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर किसानों को राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!