Fat loss : जितना ज्यादा बहाओगे पसीना उतनी तेजी से घटेगा वजन! जिम ट्रेनर की इस झूठी बात पर न करें भरोसा, जानें सच
क्या आपको भी लगता है कि गर्मी में जल्दी फैट घटाया जा सकता है। वो भी इसलिए क्योंकि इस मौसम में पसीना अधिक निकलता है। अगर हां तो चलिए आपकी गलतफहमी को दूर कर देते हैं।
फिटनेस एक ऐसा विषय है जिसके बारे में आज हर दूसरा व्यक्ति सोचने लगा है। वहीं खुद को फिट रखने वाले और फैट घटाने वाले लोगों के मन में कुछ भ्रम है, जैसे सर्दियों में व्यक्ति आसानी से फैट गेन कर सकता है। वहीं गर्मियों फैट कम करना आसान हो जाता है। लोगों को ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि गर्मी के मौसम में पसीना बहुत ज्यादा और जल्दी निकलने लगता है।
ऐसे में जब भी पसीना शरीर से तब निकलता है जब शरीर का तापमान 98.6 F से अधिक हो जाता है। इसलिए यह ग्रंथियां शरीर को ठंडा बनाए रखने के लिए पसीना निकलने लगता है। ऐसे में पसीना वर्कआउट में निकले या फिर बिना वर्कआउट के। इसका उद्देश्य केवल शरीर का तापमान सामान्य बनाए रखना होता है।
आपने अक्सर जिम ट्रेनर के मुंह से यह सुना होगा कि वर्कआउट के दौरान अधिक से अधिक पसीना बहाओ। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसके जरिए आपके शरीर का जिद्दी फैट भी खत्म होने लगेगा। ऐसे में चाहे आपको पसीना मौसम की वजह से आ रहा हो या फिर वर्कआउट की वजह से। यह सिर्फ आपकी कैलोरीज को ही जलाएगा ना कि आपके फैट को। इस प्रक्रिया में शरीर फैट के जरिए ऊर्जा प्राप्त करेगा। लेकिन ज्यों ही आप भोजन करेंगे वैसे ही यह फैट वापस आ जाएगा।
अगर आप अधिक पसीना बहाते हैं तो निश्चित रूप से यह वजन घटाने में आपकी मदद कर सकता है। लेकिन शरीर पर जमा हुआ फैट घटाने की वजह इस बात पर निर्भर करेगी की आप वर्कआउट किस तरह करते हैं और खाते क्या हैं।
अगर आप एक सही डाइट, वर्कआउट और जीवन शैली का पालन करते हैं तो इसके जरिए आप आसानी से फैट भी घटा सकते हैं और वजन भी। अगर आप तेजी से फैट घटाना चाहते हैं तो आप स्ट्रेंथ ट्रेनिंग में खुद को झोंक दें। इसके जरिए आप आसानी से फैट घटा पाएंगे और आपके मसल्स का साइज भी बेहतर होगा।
फैट घटाने की प्रक्रिया में सही मात्रा के अंदर प्रोटीन मिलना बेहद जरूरी है। प्रोटीन के जरिए आप लंबे समय तक ऊर्जावान रहेंगे और फैट कम होने के साथ आपका मसल्स साइज गेन होगा। उच्च प्रोटीन का सेवन चयापचय को बढ़ाता है, भूख को कम करता है और कई वजन को रेगुलेट करने वाले हार्मोन को बैलेंस भी करता है।

कैलोरी डेफिसिट पर जाएं

- प्रतिदिन जरूरत से कम कैलोरी खाएं
- जितना आप खाते हैं, उससे अधिक व्यायाम के माध्यम से कैलोरी बर्न करें
- कम कैलोरी खाएं और शारीरिक गतिविधि को बढ़ा दें