पिता ने नवजात पुत्री को जहर पिलाया, आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज, नवजात सिम्स में भर्ती

File Photo

बिलासपुर. शंकालु पिता ने अपनी 13 दिन की नवजात पुत्री को मारने के लिए उसे जहर पिला दिया। कोनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। सूत्रों के मुताबिक कोनी थाना क्षेत्र के घुटकू निवासी राजेश्वरी की मई 2020 में कोटा करगीखुर्द निवासी देवकुमार मिलेकर के साथ शादी हुई है। 15 फरवरी 2021 को पुत्री का जन्म हुआ। प्रसव के बाद राजेश्वरी अपने मायके में रह रही है। 28 फरवरी को पति घुटकू आया एवं बच्ची को डॉक्टर को दिखाना है कहकर उन्हें गनियारी जनस्वास्थ्य केंद्र ले गया। यहाँ डॉ तिवारी को दिखाने के बाद पति देवकुमार ने उसे ससुराल चलने के लिए कहा। ससुराल जाने से इनकार करने पर उसने पत्नी को रास्ते मे ही छोड़ दिया था। बाद में माँ बेटी को घुटकू लेकर आया। घर में कहा कि डॉक्टर ने जो दवा दी है, उसे पिलाना है। जब राजेश्वरी ने दवा दूसरे दिन पिलाने की बात कही तो वह बच्ची को गोद मे लेकर अंदर गया। उसके बाद बच्ची रोने लगी। रोने पर रामेश्वरी अंदर गई तो देखी बच्ची के मुंह से झाग निकल रहा था तथा बदबू आ रही थी। इस पर उसने अपनी माँ रामायण बाई व चाचा को बुलाया। फिर वे बच्ची को लेकर जनस्वास्थ्य केंद्र गनियारी गए। बच्ची की हालत खराब होने पर डॉक्टर ने सिम्स रिफर कर दिया। सिम्स में बच्ची का उपचार किया जा रहा है। राजेश्वरी की रिपोर्ट पर कोनी पुलिस ने आरोपी देवकुमार के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!